पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिनों का समय बचा है. इसी बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से आज घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. घोषणा पत्र को राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया.
घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता भी मौजूद रहें. मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी इस दौरान मौजूद रहें.
बिहार में दो चरणों में चुनाव होना है. पहला चरण 6 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है. जिसके नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. चुनाव से पहले दोनों पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में जुटी है. महागठबंधन की ओर से भी भी मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया जा चुका है.
इस बार चुनाव में मुख्य रूप से दो गठबंधन आमने-सामने है. एक ओर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मैदान में खड़ी है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव महागठबंधन के चेहरा है. हालांकि इस बार एक तीसरा चेहरा भी सामने आने लगा है. जनसुराज पार्टी के नाम का भी बिहार की राजनीति में जिक्र होने लगा है. लोगों का मानना है कि पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं.