'अब PAK का नाम क्यों नहीं ले रही BJP?' जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों पर बिफरे ओवैसी

Asaduddin Owaisi: जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों के बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी आज हो रहे आतंकी हमलों पर पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही है? आतंकी वहां कैसे पहुंचे? बीजेपी को इस मसले पर जवाब देना चाहिए.

Date Updated Last Updated : 27 July 2024, 11:09 PM IST
फॉलो करें:

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों पर बीजेपी पर निशाना साधा है. जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों पर ओवैसी ने सवाल बीजेपी से सवाल पूछा कि आज वह क्यों पाकिस्तान का नाम नहीं ले रही है? तेलंगााना में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सीमा पार से आए आतंकियों ने हमारे 50 से ज्यादा जवानों को मार डाला.

आज भी हमने एलओसी पर एक जवान खोया है.  बीजेपी अब पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही है? जम्मू-कश्मीर के डोडा में हमला. डोडा एलओसी से बहुत दूर है, आतंकी वहां कैसे पहुंचे? बीजेपी अब इस बारे में बात नहीं कर रही है. ओवैसी की यह टिप्पणी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच आई है.  शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमाकारी सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किए जाने के बाद एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन समेत चार अन्य घायल हो गए.  

गृहमंत्री ने दिया था अलर्ट रहने का आदेश 

सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि केंद्र ने ओडिशा से 2,000 से अधिक सीमा सुरक्षा बल (BSF) कर्मियों को भारत-पाकिस्तान सीमा पर अस्थिर जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. इससे पहले 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ सहित विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एकहाई लेबल बैठक की अध्यक्षता की थी. इस दौरान उन्होंने सभी एजेंसियों से खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था. 

जल्द सामान्य हो जाएगी स्थिति 

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि कुछ महीनों के भीतर केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य हो जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिन्हा ने कहा कि जो लोग यहां के शांतिपूर्ण माहौल को पचा नहीं पा रहे हैं, उन्हें अपने अंत के लिए तैयार रहना चाहिए.  यहां के लोगों ने पहले भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.   मुझे लगता है कि कुछ महीनों में स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी.

सम्बंधित खबर

Recent News