Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीतामढ़ी में एक जनसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया. शाह ने मिथिलांचल की जनता से आतंकवाद और विकास के मुद्दे पर समर्थन मांगा.
शाह ने सियावर रामचंद्र की जय के नारों के बीच कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी घुसपैठियों को वोट बैंक मानते हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके शासन में बम विस्फोट आम थे. आतंकवादी बिना डर के पाकिस्तान भाग जाते थे. शाह ने दावा किया कि विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा को वोट बैंक की राजनीति के लिए दांव पर लगाता है.
शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है. उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि क्या आतंकवादियों को जवाब नहीं देना चाहिए? शाह ने कांग्रेस और राजद पर ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने का भी आरोप लगाया. शाह ने राहुल गांधी को मतदाता सूची शुद्धिकरण पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. नेहरू जी ने इसकी शुरुआत की थी.
राजद द्वारा मिथिलांचल के लिए कामकाज पर सवाल उठाने पर शाह ने जवाब दिया कि मैं एक बनिए का बेटा हूं, हिसाब लेकर आया हूं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए छह दौरों में 83,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए. शाह ने कहा कि यह राशि बिहार के विकास को नई दिशा देगी. शाह ने सीतामढ़ी के जानकी मंदिर पुनर्विकास को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व के लिए गर्व का क्षण है. माता सीता की जन्मस्थली का पुनर्विकास सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करेगा. शाह ने मोदी सरकार की सांस्कृतिक उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर बना. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर और सोमनाथ मंदिर को सोने से मढ़ा गया." ये कदम भारत की आध्यात्मिक विरासत को नया गौरव दे रहे हैं.