Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत कार्रवाई का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को ढेर कर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया. शाह ने सेना, पुलिस, CRPF, NIA और FSL को इस सफलता के लिए बधाई दी.
विपक्ष का हंगामा और वॉकआउट
शाह के भाषण के दौरान विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे सदन का अपमान बताया. जवाब में शाह ने कहा कि सरकार तय करती है कि कौन जवाब देगा. विपक्ष के हंगामे और ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारों के बीच कांग्रेस, टीएमसी और आरजेडी ने वॉकआउट किया. शाह ने विपक्ष पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.
ऑपरेशन महादेव की सफलता
जांच में पाया गया कि हमले में इस्तेमाल राइफलें वही थीं, जो आतंकियों के पास से बरामद हुईं. शाह ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ता का प्रतीक है.
PoK पर बड़ा बयान
अमित शाह ने कहा, “PoK को कांग्रेस ने दिया, लेकिन इसे वापस लाने का काम BJP करेगी.” उन्होंने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराने की बात कही. शाह ने कांग्रेस पर हिंदू-मुसलमान के चश्मे से हर मुद्दा देखने का आरोप लगाया और चिदंबरम से पूछा कि वे किसे बचाना चाहते हैं.
आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता
शाह ने कहा कि कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का संकल्प अटल है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.