Lockdown in Rajasthan:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जैसलमेर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है. प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से जनता से सहयोग की अपील की है. रेड अलर्ट के चलते जैसलमेर में रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हैं.
भारतीय रेलवे ने जैसलमेर और बाड़मेर से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर और मुनाबाव के बीच चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें, जैसे भगत की कोठी-बाड़मेर और मुनाबाव-बाड़मेर सेवाएं, निलंबित हैं. जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस को बीकानेर तक सीमित कर दिया गया है, जबकि जयपुर-जैसलमेर ट्रेन अब बीकानेर से संचालित होगी.
जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी रात के समय ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर और जम्मू से रात में चलने वाली ट्रेनों को सुबह के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है, जबकि कम दूरी की ट्रेनें रद्द हैं. जैसलमेर में लॉकडाउन के तहत जिला प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लोगों से घरों में रहने, समूह में एकत्र न होने और सार्वजनिक आयोजन न करने को कहा गया है.
दुकानें और बाजार अगले आदेश तक बंद रहेंगे. पुलिस ने शहर में गश्त तेज कर दी और लोगों से घरों में रहने की अपील की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी सेवाएं बंद हैं, वाहनों की आवाजाही पर रोक है. सभी से घरों में रहने की अपेक्षा है. प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग और अनावश्यक आवाजाही से बचने का अनुरोध किया है.
शनिवार सुबह जैसलमेर के पोखरण और बडोदा गांव में प्रक्षेप्य के टुकड़े मिले. बडोदा गांव में सकुर खान के घर के पास सुबह 4:30 बजे यह घटना हुई. स्थानीय निवासी मनु खान ने बताया कि भारतीय सेना ने प्रक्षेप्य को हवा में ही नष्ट कर दिया. हमें सेना पर पूरा भरोसा है. कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण में रही. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के कारण बाड़मेर में भी हाई रेड अलर्ट है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्काल घरों में रहने और सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक के निर्देश दिए हैं.