पहलगाम हमले के तीनों आतंकी ढेर, अमित शाह ने संसद में दी पूरी जानकारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 29 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन महादेव की सफलता पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि की कि श्रीनगर में मारे गए तीन आतंकवादी पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या हुई थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Operation Mahadev: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 29 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन महादेव की सफलता पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि की कि श्रीनगर में मारे गए तीन आतंकवादी पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या हुई थी. शाह ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है.

आतंकियों की पहचान कैसे हुई?

अमित शाह ने बताया कि आतंकियों की पहचान चार से पांच चरणों में सत्यापित की गई. एनआईए ने आतंकियों को सहायता देने वालों से पूछताछ की, जिनमें चार लोगों ने इन तीनों आतंकियों की पुष्टि की. इसके बाद  आतंकियों के पास से बरामद हथियारों एक एम-9 अमेरिकन राइफल और दो एके-47 के कारतूसों का फोरेंसिक विश्लेषण किया गया. चंडीगढ़ की FSL लैब ने बैलेस्टिक रिपोर्ट में पुष्टि की कि ये वही हथियार थे, जिनसे पहलगाम में हमला हुआ था.

वैज्ञानिकों ने दी अंतिम पुष्टि

शाह ने बताया कि आतंकियों के हथियारों को श्रीनगर से चंडीगढ़ विशेष विमान से भेजा गया. वहां रातभर फायरिंग कर कारतूसों के खोखों का मिलान पहलगाम हमले के खोखों से किया गया. 

ऑपरेशन महादेव का खुलासा

शाह ने बताया कि 22 मई को IB को पहलगाम हमले से जुड़ा ह्युमन इंटेलिजेंस मिला था. दाचीगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला. 60 दिनों तक सेना, IB, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सिग्नल कैप्चर कर आतंकियों को ट्रैक किया. 22 जुलाई को पुष्टि के बाद चार पैरा, CRPF और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को मार गिराया.