Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के लिबास पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया है.
मौलाना साजिद रशीदी की अमर्यादित टिप्पणी के बाद अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में तल्ख अंदाज में कहा, "लोकसभा में क्या पहनकर आएं, बताइए? जो लिबास लोकसभा में पहनते हैं, वही हमारा हर जगह होगा." यह बयान संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब में आया.
मस्जिद में लिबास पर बवाल
हाल ही में अखिलेश और डिंपल यादव संसद के नजदीक एक मस्जिद में गए थे, जहां रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी इमाम हैं. इस दौरान डिंपल के पहनावे को लेकर कुछ मौलानाओं ने आपत्ति जताई, जिसके बाद सियासी विवाद छिड़ गया. मौलाना साजिद रशीदी की एक टीवी डिबेट में की गई टिप्पणी ने मामले को और तूल दे दिया. इसके खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
डिंपल यादव का जवाब
डिंपल यादव ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है." उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर सवाल दागा कि वह इस मुद्दे पर चुप क्यों है?
दूसरी ओर बीजेपी नीत एनडीए सांसदों ने रशीदी की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया और अखिलेश पर वोट बैंक की राजनीति के लिए चुप्पी साधने का आरोप लगाया. इस पूरे घटनाक्रम ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नया तनाव पैदा कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने इसे महिला सम्मान का मुद्दा बताते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.