Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को BJP की B-टीम बताने के दावे को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह बयानबाजी केवल इसलिए है क्योंकि ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की थी.
ओवैसी के बयानों से कांग्रेस की बौखलाहट
कृष्णा हेगड़े ने दावा किया कि ओवैसी ने वैश्विक मंच पर भारत का साथ दिया और पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की तारीफ करने और पाकिस्तान की आलोचना करने के कारण कांग्रेस ओवैसी से खफा है. यही वजह है कि वह AIMIM को BJP की B-टीम कह रही है. हेगड़े ने जोर देकर कहा कि अगर ओवैसी कांग्रेस के गठबंधन में शामिल नहीं हैं, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
किरेन रिजिजू के बयान का समर्थन
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान का समर्थन करते हुए हेगड़े ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कांग्रेस ने पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया. उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं पर देश विरोधी बयान देने का आरोप लगाया.
छांगुर बाबा मामले में सनसनी
खेज खुलासाछांगुर बाबा के धर्म परिवर्तन मामले पर बोलते हुए हेगड़े ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. जल्द ही दस्तावेजों से सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने धर्म परिवर्तन को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाना देश विरोधी गतिविधि है.
हिंदुत्व और सनातन धर्म के खिलाफ काम करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा. हेगड़े ने दावा किया कि बिहार में JDU और BJP की सरकार फिर से बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगी एकजुट हैं और जीत सुनिश्चित है.