पानी रोकने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर किया डिजिटल स्ट्राइक! पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगा प्रतिबंध

भारत द्वारा प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म में जियो न्यूज, डॉन, रफ्तार, बोल न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी, सुनो न्यूज जैसे प्रमुख समाचार आउटलेट के यूट्यूब चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी जैसे जाने-माने पत्रकारों के यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistani YouTube Channels: भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जानकारी फैलाने वाले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस हमले में 26 भारतीयों की जान चली गई थी, जिसके बाद गृहमंत्रालय की ओर से एक्शन लेते हुए यह फैसला लिया गया है.

भारत द्वारा प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म में जियो न्यूज, डॉन, रफ्तार, बोल न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी, सुनो न्यूज जैसे प्रमुख समाचार आउटलेट के यूट्यूब चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी जैसे जाने-माने पत्रकारों के यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं. 

इन चैनलों पर भी रोक 

गृहमंत्रालय की ओर से ब्लॉक किए गए चैनल में उजैर क्रिकेट, द पाकिस्तान रेफरेंस, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स शामिल हैं. इन चैनलों के कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर थे. इन चैनलों को अचानक बिना किसी नोटिस के ब्लॉक कर दिया गाय. इन चैनलों को ब्लॉक करते हुए गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया कि विचाराधीन यूट्यूब चैनल भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कंटेंट के साथ-साथ भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाकर गलत और भ्रामक बयान और गलत सूचना फैला रहे थे. जिसकी वजह से इन्हें बद कर दिया गया. 

पर्यटकों ने बदला लिया प्लान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर डर का माहौल है. धारा 370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में खुशियां लौटनी शुरू हुई थी, लेकिन इस एक आतंकी हमले ने सब कुछ बदल दिया. हजारों पर्यटकों ने अपने प्लान को ड्रॉप कर दिया है, जिसकी वजह से वहां के स्थानिय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जम्मू कश्मीर का एक बहुत बड़ा वर्ग का पेट और पूरा परिवार पर्यटकों पर निर्भर रहता है, इनके नहीं आने की वजह से उनके आम जीवन में भी काफी प्रभाव पड़ा है. हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को सबक सिखाने की कसम खाई है.