गुजरात में पुल ढहने से 9 की मौत, आनंद-वडोदरा संपर्क बाधितवडोदरा में भीषण हादसा

गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. महिसागर नदी पर बना पुल ढह गया.  जिसके कारण कम से कम चार वाहन नदी में जा गिरे.

Date Updated
फॉलो करें:

Gambhira bridge Vadodara accident: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. महिसागर नदी पर बना पुल ढह गया.  जिसके कारण कम से कम चार वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. इस घटना ने आनंद और वडोदरा के बीच सड़क संपर्क को पूरी तरह ठप कर दिया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

बचाव कार्य में तेजी

वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि बचाव अभियान सुबह से ही शुरू कर दिया गया. स्थानीय गोताखोर, नावें, वडोदरा नगर निगम (VMC), आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और पुलिस टीमें मौके पर तैनात हैं. अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं, और 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ट्रक टूटे हुए पुल पर लटका हुआ है, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं.

हादसे की हो रही जांच

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना को गंभीरता से लिया है और तकनीकी विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय समिति को जांच के लिए भेजा गया है. मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि 1985 में निर्मित इस पुल का रखरखाव समय-समय पर किया जाता था, लेकिन हादसे का सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुल की जर्जर स्थिति की शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस हादसे ने बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.