बहादुरगढ़ में 42वीं सब-जूनियर और 52वीं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन, 21 लाख रुपये की घोषणा 

हरियाणा में एचएल सिटी की चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में आयोजित 42वीं सब-जूनियर और 52वीं जूनियर राज्य तैराकी चैंपियनशिप में हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की.

Date Updated
फॉलो करें:

Haryana News: हरियाणा में एचएल सिटी की चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में आयोजित 42वीं सब-जूनियर और 52वीं जूनियर राज्य तैराकी चैंपियनशिप में हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की. 

विपुल गोयल ने तैराकों को किया प्रोत्साहन 

मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में तैराकों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार न केवल पुरस्कार देगी, बल्कि सरकारी नौकरियों में भी अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने तैराकों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह भी दी.

21 लाख रुपये की घोषणा

विपुल गोयल ने चैम्पियंस एक्वेटिक अकादमी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में आधुनिक टचपैड लगाने के लिए 21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. इस कदम से तैराकी प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

इस पहल से अकादमी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने में मदद मिलेगी. प्रतियोगिता में झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते. हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने कहा कि यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उनके कौशल को निखारने का एक शानदार अवसर है.