'मौका-मौका हर बार धोखा', भाजपा और AAP सरकार के खिलाफ कांग्रेस का बुकलेट जारी 

अगले साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है. अब ऐसे में चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है. सभी पार्टिया अपने पैतरे आजमा रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव पार्टी नेता अजय माकन और अन्य नेताओं ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Mauka Mauka Har Baar Dhokha: अगले साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है. अब ऐसे में चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है. सभी पार्टिया अपने पैतरे आजमा रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव पार्टी नेता अजय माकन और अन्य नेताओं ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा और AAP सरकार के खिलाफ 'मौका मौका हर बार धोखा' नाम का किताब छपवाया है. 

फ्री - फ्री का ऐलान

इस दौरान कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के तरफ से बोला गया कि वे सिद्धांतों की राजनीति नहीं कर रहे है. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब दिल्ली सरकार के पास कोई भी फंड नहीं हैं. लेकिन चुनाव आते ही केजरीवाल लगातार फ्री - फ्री का ऐलान कर रही है. 

कांग्रेस ने रखी दिल्ली की नींव  

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 11 साल से दिल्ली में सरकार चला रही है और 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. लेकिन दोनों ने मिल कर दिल्ली की सरकार को धोखा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जब दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 15 साल तक दिल्ली की सत्ता में रही थी. उन्होंने महिलाओं के सम्मान, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को राशन कार्ड, विकास, प्रदूषण और सिलेंडर देने जैसे कई नए काम शुरू किए थे. कांग्रेस सरकार ने दिल्ली को मजबूत विकसित राज्य बनाने के लिए एक नींव पहले ही रख दी थी. 

शीशमहल की पड़ी थी

इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के समय भी लोगों को कई तरह का इंतजाम करना पड़ा था. अपनी परिजनों के शव को लेकर जाने की भी सुविधा लोगों को नहीं मिली. उस दौरान दिल्ली के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन और आईसीयू की भी कमी थी. आगे कहा कि उस समय दिल्ली सरकार को अस्पताल बनाने की जगह पर शीशमहल की पड़ी थी. उन्होंने सारा पैसा शीशमहल बनाने में खर्च कर दिया. आज दिल्ली के बुजुर्ग को पेंशन आसानी से नहीं मिल रहा है. आज दिल्ली के अंदर लोगों का राशन कार्ड बनना बंद हो गया. उन्होंने कहा आखिर सरकर क्या क्र रही है.