इंग्लैंड में भारतीय मूल के डिलीवरी ड्राइवर की हत्या, कोर्ट ने 4 लोगों को दोषी करार दिया

दरअसल, पिछले साल 21 अगस्त को श्रुस्बरी के बेरविक एवेन्यू इलाके में एक डिलीवरी ड्राइवर पर जानलेवा हमला हुआ था। सूचना पर पहुंची वेस्ट मर्सिया पुलिस ने मौके से डिलीवरी ड्राइवर ओरमान सिंह का शव बरामद किया।

Date Updated Last Updated : 30 March 2024, 09:49 AM IST
फॉलो करें:

पश्चिमी इंग्लैंड के श्रूस्बरी शहर में भारतीय मूल के डिलीवरी ड्राइवर की हत्या के मामले में कोर्ट ने 4 लोगों को दोषी करार दिया है। इस हमले में जिन चार लोगों को दोषी ठहराया गया है वे भी भारतीय मूल के हैं। इस हमले में डिलीवरी ड्राइवर ओरमान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

21 अगस्त को हुई थी हत्या

दरअसल, पिछले साल 21 अगस्त को श्रुस्बरी के बेरविक एवेन्यू इलाके में एक डिलीवरी ड्राइवर पर जानलेवा हमला हुआ था। सूचना पर पहुंची वेस्ट मर्सिया पुलिस ने मौके से डिलीवरी ड्राइवर ओरमान सिंह का शव बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अब कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

मर्सिया पुलिस ने कहा कि 24 वर्षीय अर्शदीप सिंह, 22 वर्षीय जगदीप सिंह, 26 वर्षीय शिवदीप सिंह और 24 वर्षीय मनजोत सिंह ने अरमान सिंह पर कुल्हाड़ी, हॉकी स्टिक और फावड़े से हमला किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये सभी हथियार बरामद कर लिये हैं।

वेस्ट मर्सिया पुलिस के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मार्क बेलामी ने कहा, 'ओरमान सिंह की हत्या पूर्व नियोजित थी, चार युवकों ने पहले खुद को हथियारों से लैस किया और घातक हमला किया।' उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हत्या से पहले जगह चुनी और वहां ओरमान सिंह का इंतजार किया। जब ओरमान सिंह मौके पर पहुंचे तो दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है

स्टैफोर्ड क्राउन कोर्ट ने छह हफ्ते की सुनवाई के बाद चारों आरोपियों को दोषी पाया। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं है, लेकिन कोर्ट में ये साबित हो गया है कि इन्हीं लोगों ने हत्या की है। कोर्ट में आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के बाद अंग्रेजी पुलिस ने कहा कि अंग्रेजी पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने जांच में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.

सम्बंधित खबर

Recent News