Pakistan-China Relationship: चीन और पाकिस्तान की दोस्ती आयरन ब्रदर जैसी बताई जाती है. दोंनों देश एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े दिखते हैं, लेकिन अब दोस्ती में दरार आने लगी है. चीन पाकिस्तान की कंगाली से परेशान हो गया है. कंगाल देश से चीनी कंपनियां अपना काम समेट रहे हैं.
चीन की बिजली कंपनियों ने अरबों डॉलर का निवेश किया है. उम्मीद थी की पैसा लौटेगा. चीन सरकार की कई चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने जब पैसा नहीं लौटाया तो कई चीनी कंपनियों ने इस्लामाबाद से बोरिया बिस्तर समेट लिया है.