पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह राजनीति में एंट्री नहीं लेंगी सोनाक्षी सिन्हा? बोलीं- 'वहां भी नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करोगे.

Sonakshi Sinha On Joining Politics: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पॉलिटिक्स में शामिल होने को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को देखा है और उनमें नेता बनने वाली काबिलियत नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:

बालीवुड न्यूज। सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) इन दिनों हीरमांडी(Heermandi) में अपनी परफॉर्मेंस (performance)को लेकर छाई हुई हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)द्वारा निर्देशित इस सीरीज (series)में सोनाक्षी ने काफी अच्छा काम किया है। क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह सोनाक्षी की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। अब इसी बीच सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या वह भी बाकी एक्ट्रेसेस की तरह पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी तो जानें उन्होंने क्या कहा।

वहां भी करोगे नेपोटिज्म

सोनाक्षी ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘नहीं मैं पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहती, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करोगे।’सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘मजाक से हटके, मुझे नहीं लगता मैं पॉलिटिक्स का हिस्सा हो सकती हूं क्योंकि मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं। आपको उनके लिए हमेशा उनके साथ होना होता है। मैंने अपने पापा को ऐसा करता देखा है तो मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं।’

बड़ी जिम्मेदारी है राजनेता होना

उन्होंने आगे एक राजनेता होने के लिए ‘बुनियादी’ और ‘पहले कदम’ के बीच अंतर बताते हुए कहा कि वह बहुत कम करीबी लोगों के लिए पूरी तरह से ओपन हैं। एक राजनेता को हमेशा लोगों की दिक्कतों को अपना समझकर काम करना होता है। उन्हें लगता है कि शायद वह ऐसा नहीं कर सकती हैं।

तो अभी मेरा इसका बिल्कुल भी प्लान नहीं है। सोनाक्षी की सीरीज हीरामंडी की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीम हो रही है और अब तक इसे अच्छे रिस्पॉन्स ही मिल रहे हैं। संजय लीला भंसाली की यह पहली वेब सीरीज है और इसके जरिए उन्होंने ओटीटी डेब्यू किया है।