फिल्म 'चमकीला' के ट्रेलर की लांचिंग समय स्टेप रो पड़े दलजीत दोसांझ, परिणीति को करवाना पड़ा चुप, वीडियो वायरल

 दलजीत दोसांझ ने स्टेज पर ही रोना शुरू कर दिया। मौका था फिल्म चमकीला के ट्रेलर की लाचिंग के मौके का। पता नहीं दोसांझ इतने भावुक क्यों हो गए। दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' की कहानी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर फिलमाई गई है, वो पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे।

Date Updated Last Updated : 28 March 2024, 07:57 PM IST
फॉलो करें:

Entertainment News: दिलजीत दोसांझ फिल्म चमकीला में अमर सिंह चमकीला के किरदार में रमे दिखेंगे। वहीं परिणीति चोपड़ा अमरजोत कौर के रोल में नजर आएंगी। पर हैरान करने वाली बात यह है कि लाचिंग के समय चमकीला को लेकर दिलजीत दोसांझ इतने भावुक हो गए कि वह रो पड़े। परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में पहली बार साथ काम करते दिखने वाली हैं। बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' का ट्रेलर जारी कर दिया गया।

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा दोनों ही रियल लाइफ किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक इवेंट रखा गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ ही निर्देशक इमतियाज अली, म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और कैलाश खेर नजर आए। इस दौरान स्टेज पर दिलजीत दोसांझ रोने लगे, जिन्हें रोता देख सभी हैरान रह गए। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इमतियाज अली ने अपनी स्पीच कर दी वहीं खत्म 

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि निर्देशक इमतियाज अली फिल्म को लेकर अपनी बात लोगों के सामने रख रहे होते हैं। वो बता रहे होते हैं कि कैसे अमर सिंह चमकीला की लाइफ ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए प्रोतसाहित किया। तभी दिलजीत दोसांझ इमोशनल हो गए और जोर-जोर से रोने लगे। उन्हें रोता देख सभी परेशान हो गए। इमतियाज अली ने अपनी स्पीच वहीं खत्म कर दी और परिणीति चोपड़ा एक्टर को संभालने और चुप कराने लगीं। फिलहाल एक्टर के रोने की वजह सामने नहीं आई है। 

 27 साल की उम्र में कर दी थी चमकीला की हत्या 

दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' की कहानी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर फिलमाई गई है, वो पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। चमकीला पर पहले कई आरोप लगे और बाद में 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। वही जिन्होंने 'तमाशा' और 'जब वी मेट' जैसी कल्ट फिल्में बनाईं। 

12 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'चमकीला' 

सिनेमाघरों में दिलजीत दोसांझ की 'चमकीला' रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी 12 अप्रैल को एक साथ धमाल मचाने वाली है।

सम्बंधित खबर

Recent News