फिल्म के प्रमोशन के दौरान हादसे का शिकार हुईं सारा अली खान

सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान आने वाले समय में दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। फिलहाल सारा इन फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं.

Date Updated Last Updated : 07 March 2024, 09:33 AM IST
फॉलो करें:

सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान आने वाले समय में दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें मर्डर मुबारक और ए वतन मेरे वतन के नाम शामिल हैं। फिलहाल सारा इन फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह प्रमोशन के दौरान एक हादसे में घायल हो गई हैं.

इंस्टाग्राम हैंडल वीडियो साझा किया

बुधवार को सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक हालिया वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सारा अपने अंदाज में दर्शकों को बधाई देती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने बताया है कि मैं एक साथ दो फिल्मों का प्रमोशन कर रही हूं और इसी बीच मेरा पेट जल गया है। इससे हमने सीखा कि अब क्या करना है.' दुर्भाग्य से हमारे साथ ऐसा हुआ. हालांकि, सारा अली खान ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ.

सम्बंधित खबर

Recent News