अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की बहादुरी की सराहना की, कहा सैफ ने अपने परिवार को बचाया

अभिनेता अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की बहादुरी की सराहना करते हुए इस बात पर खुशी जताई कि वह अपने घर पर एक घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद सुरक्षित हैं.

Date Updated Last Updated : 21 January 2025, 04:42 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की बहादुरी की सराहना करते हुए इस बात पर खुशी जताई कि वह अपने घर पर एक घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद सुरक्षित हैं.

अक्षय ने सोमवार को अपनी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी बात है कि वह सुरक्षित हैं. हम और पूरी इंडस्ट्री बहुत खुश है. और यह उनकी बहादुरी थी, जो उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की.’’

कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ उनके सह-कलाकार वीर पहाड़िया और निर्माता दिनेश विजन तथा अमर कौशिक भी थे.अक्षय ने 1994 में आई अपनी फिल्म ‘‘तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी’’ का जिक्र किया और मजाक में कहा कि उनकी अगली फिल्म का नाम ‘‘दोनों खिलाड़ी’’ होगा. इस फिल्म में अक्षय और सैफ अली खान ने साथ में काम किया था. गत 16 जनवरी को सैफ के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुए हमले में चह अपने बच्चों को घुसपैठिए से बचाते हुए घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘‘स्काई फोर्स’’ का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित है.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है) 

सम्बंधित खबर

Recent News