‘हाईवे’ के प्रमोशन से बाहर किए जाने पर छलका रणदीप हुड्डा का दर्द, बोले – मुझे किया गया साइडलाइन

एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म ‘जाट’ में अपनी दमदार विलेन भूमिका के लिए खूब सराहे जा रहे हैं. लेकिन इसी सफलता के बीच उन्होंने एक पुराने अनुभव को साझा किया है, जो अब तक उनके दिल में चुभ रहा है.

Date Updated Last Updated : 14 April 2025, 03:07 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Randeep Hooda

Randeep Hooda: एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म ‘जाट’ में अपनी दमदार विलेन भूमिका के लिए खूब सराहे जा रहे हैं. लेकिन इसी सफलता के बीच उन्होंने एक पुराने अनुभव को साझा किया है, जो अब तक उनके दिल में चुभ रहा है. रणदीप ने बताया कि ‘हाईवे’ जैसी चर्चित फिल्म में अहम भूमिका निभाने के बावजूद उन्हें उसके प्रमोशन से पूरी तरह दूर रखा गया था.

पॉडकास्ट में किया खुलासा, बोले – प्रमोशन से करियर बन सकता था

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान रणदीप हुड्डा ने बताया कि ‘हाईवे’ फिल्म की सफलता के बावजूद उन्हें इसके प्रमोशनल कैंपेन में शामिल नहीं किया गया. रणदीप ने कहा, अगर मैं प्रमोशन का हिस्सा होता तो शायद मेरे करियर को और रफ्तार मिलती.  इस फिल्म में उन्होंने महावीर भाटी नाम का किरदार निभाया था, जो कहानी का एक अहम स्तंभ था.

'रणबीर कपूर फिल्म में थे ही नहीं, फिर क्यों प्रमोशन में थे?

रणदीप ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि रणबीर कपूर, जो फिल्म ‘हाईवे’ का हिस्सा नहीं थे, फिर भी प्रमोशन में शामिल थे. उन्होंने सवाल उठाया, “रणबीर का फिल्म से क्या लेना-देना? जबकि मैं फिल्म में था, फिर भी मुझे दरकिनार कर दिया गया.” हालांकि, रणदीप ने इस बात को लेकर कोई नाराजगी नहीं जताई कि अगर इस दौरान रणबीर और आलिया की लव स्टोरी शुरू हुई, तो वह उनके लिए खुश हैं और उन्हें बधाई देते हैं.

आलिया के इर्द-गिर्द प्रचार केंद्रित करने का दावा

रणदीप ने फिल्म के प्रमोशनल प्लान को लेकर तर्क दिया कि शायद निर्माता महिला शोषण की कहानी को प्रमुखता देना चाहते थे, इसलिए आलिया भट्ट को केंद्र में रखा गया. उन्होंने कहा, “शायद यही सोच रही होगी टीम, लेकिन एक बार दर्शकों ने फिल्म देखी, तो उन्हें समझ आया कि महावीर भाटी के बिना फिल्म का असर अधूरा है.

फिल्म के किरदार से मिला था दर्शकों का प्यार

2014 में रिलीज़ हुई इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘हाईवे’ में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की जोड़ी ने दर्शकों को भावुक कर दिया था. जहां आलिया ने एक संवेदनशील लड़की का किरदार निभाया, वहीं रणदीप के रफ एंड इंटेंस किरदार महावीर को भी खूब सराहा गया था. लेकिन फिल्म की मार्केटिंग में केवल आलिया को फोकस करने का फैसला रणदीप के लिए आज भी एक अधूरी कड़ी बना हुआ है.

सम्बंधित खबर

Recent News