संजय लीला भंसाली ने अपना लेबल लॉन्च किया, बोले-संगीत मेरे जीवन का अभिन्न अंग

बालीवुड में धाकड़ फिल्में देने संजय लीला भंसाली ने म्यूजिक में भी हाथ डाल दिया है। इसके तहत उन्होंने अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। 

Date Updated Last Updated : 08 March 2024, 08:23 PM IST
फॉलो करें:

इंटरनेटमैंट न्यूज। लेखक संजय लीला भंसाली ने गुरुवार को अपना म्यूजिक लेबल 'भंसाली संगीत' लॉन्च किया। भंसाली संगीत के साथ-साथ, फिल्म निर्माता अपनी परियोजनाओं और स्वतंत्र एल्बमों के लिए रचनाएँ बनाने के लिए संगीतकारों और कलाकारों के साथ सहयोग करके संगीत में अपनी कौशल का प्रदर्शन करेंगे। भंसाली ने कहा, "संगीत मुझे बहुत खुशी और शांति देता है। यह मेरे अस्तित्व का अभिन्न अंग है।"

मैं अब अपना खुद का म्यूजिक लेबल "भंसाली म्यूजिक" लॉन्च कर रहा हूं, मैं चाहता हूं कि दर्शकों को वही आनंद और आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव हो जो मुझे सुनने पर महसूस होता है। संगीत बनाना या रचना करना।" "दीवानी मस्तानी" से लेकर "लाल इश्क", "घूमर" और "ब्लैक" की अंतरंग धुनों तक, इस्माइल दरबार और मोंटी शर्मा जैसे संगीतकारों के साथ भंसाली के सहयोग ने हिंदी सिनेमा के कुछ सबसे यादगार ट्रैक को जन्म दिया ह।  

सम्बंधित खबर

Recent News