अंबानी की पार्टी में डांस कर रहे सितारों पर कंगना रनौत ने कसा तंज

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उन्होंने देश की सबसे बड़ी शादी को लेकर भी अपनी राय रखी है.

Date Updated Last Updated : 06 March 2024, 09:38 AM IST
फॉलो करें:

 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पूरा बॉलीवुड जमकर नाचा। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, लगभग हर बड़ा नाम पार्टी में देखा गया। हालांकि इस ग्रैंड पार्टी में कंगना रनौत नजर नहीं आईं. इसके साथ ही अब उन्होंने अंबानी की पार्टी में डांस कर रहे सितारों पर भी तंज कसा है।

सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट शेयर की

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंडिया की आवाज़ लता मंगेशकर के साथ इंटरव्यू शेयर करते हुए कंगना ने उनकी तारीफ की और बताया कि कैसे करोड़ों रुपये मिलने के बावजूद उन्होंने किसी भी शादी में परफॉर्म नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तुलना लता मंगेशकर से भी की। कंगना ने इंटरव्यू का वह हिस्सा शेयर किया जिसमें लता मंगेशकर ने कहा था- ''आप मुझे पांच मिलियन डॉलर दीजिए, मैं नहीं आऊंगी।''

सम्बंधित खबर

Recent News