कंगना रनौत ने 'तनु वेड्स मनु' के सह-कलाकार आर माधवन के साथ नई फिल्म की शूटिंग शुरू, क्या है खास

यह घोषणा रनौत की "इमरजेंसी" की रिलीज के कुछ दिनों बाद हुई है जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. रनौत द्वारा निर्देशित, लिखित और निर्मित यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मंडी से भाजपा सांसद अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें फिलहाल शीर्षकहीन फिल्म का क्लैपरबोर्ड दिखाया गया है.

Date Updated Last Updated : 27 January 2025, 07:37 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' के अपने सह-कलाकार आर. माधवन के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

यह घोषणा रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद की गई है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. रनौत द्वारा निर्देशित, लिखित और निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें नयी फिल्म का ‘क्लैपरबोर्ड’ दिखाया गया है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है.’’ आगामी फिल्म का निर्देशन विजय करेंगे और इसका निर्माण ‘ट्राइडेंट आर्ट्स’ के आर रविन्द्रन द्वारा किया जाएगा. रनौत और माधवन ने इससे पहले 2011 में आनंद एल राय की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में एक साथ काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसके बाद 2015 में इसके सीक्वल के रूप में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ रिलीज हुई थी.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है) 

सम्बंधित खबर

Recent News