Entertainmen: मनीषा रानी ने जीता 'झलक दिखला जा-11' का मुकाबला

Entertainmen: जब इरादे मजबूत हों तो मुश्किलों के बावजूद मंजिल मिल ही जाती है। इसे कुछ इसी तरह साबित किया है मुंगेर (बिहार) की मनीषा रानी ने। उन्होंने टीवी जगत के मशहूर कार्यक्रम 'झलक दिखला जा-11' का मुकाबला जीत लिया है।

Date Updated Last Updated : 03 March 2024, 09:39 AM IST
फॉलो करें:

Entertainmen: जब इरादे मजबूत होंतो मुश्किलों के बावजूद मंजिल मिल ही जाती है। इसे कुछ इसी तरह साबित किया है मुंगेर (बिहार) की मनीषा रानी ने। उन्होंने टीवी जगत के मशहूर कार्यक्रम 'झलक दिखला जा-11' का मुकाबला जीत लिया है। शो के दौरान उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई थी। उनके साथ धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा फाइनल में पहुंचे। जनता से मिले वोटों के आधार पर मनीषा ने शोएब और अद्रिजा के साथ टॉप 3 में जगह बनाई। विजेता घोषित होने के बाद मनीषा को विजेता ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये और कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले। इसके साथ ही दोनों को दुबई के यस आइलैंड की ट्रिप भी मिली। मनीषा के मुताबिक वह और मेहनत करके बॉलीवुड तक पहुंचना चाहती हैं। 26 साल की मनीषा के मुताबिक, उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है।

सम्बंधित खबर

Recent News