पति मैथियास बोए की तापसी पन्नू ने उड़ाई खिल्ली, तो यूजर्स बोले- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है

तापसी पन्नू के पति और बेडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए इन दिनों डेनमार्क में नजर आ रहे हैं. अब इस बीच मैथियास बोए ने एक पोस्ट शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है, इस पोस्ट पर तापसी का कमेंट जो कि काफी दिलचस्प है तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Date Updated
फॉलो करें:

बालीवुड न्यूज। तापसी पन्नू के पति और बेडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए इन दिनों डेनमार्क में नजर आ रहे हैं. मैथियास यहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. अब यहां से तापसी के पति ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके बैकग्राउंड में तिरंगा दिखाई दे रहा है. Mathias Boe की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. अभिनेता ने इस फोटो में कलरफुल कुर्ता और सफेद पैंट पहना है जो कि इन पर काफी अच्छा लग रहा है.

मैथियास बोए को इंडियन अटायर में देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि मैथियास ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अब पति की इस पोस्ट पर पत्नी तापसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

तापसी पन्नू ने किया ये कमेंट

तापसी ने मैथियास की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'अब अगले स्वतंत्रता दिवस तक तुम्हें हमारा राष्ट्रगान गाते हुए एक रील बनानी होगी.' तापसी की ये रिक्वेस्ट जो कि काफी वायरल हो रही है. आपको बता दें कि 24 मार्च को तापसी ने मैथियास से शादी की थी, और इससे पहले दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे.

मैथियास ने अपने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 

दरअसल, Mathias Boe ने 15 अगस्त को लेकर एक पोस्ट किया था जिसमें तापसी ने ये कमेंट किया. मैथियास ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए और भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा-, 'डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. डेनमार्क में नए राजदूत मनीष प्रभात का वेलकम है, आपसे मिलकर काफी खुशी हुई.'