बिग बॉस के बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

हाल ही में अंकिता ने इस म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर शेयर किया है. बिग बॉस के बाद अब ये जोड़ी एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है.

Date Updated Last Updated : 31 March 2024, 09:24 AM IST
फॉलो करें:

बिग बॉस 17 में नजर आने के बाद से ही अंकिता लोखंडे सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। इस शो में उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया था। रियलिटी शो में दोनों के बीच काफी झगड़े देखने को मिले थे। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने बिजनेसमैन पति के साथ एक म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाली हैं।

कपल की पहली झलक आई सामने

अंकिता लोखंडे ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने गाने का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'ला पिला दे शराब' है। हालांकि, 'ला पिला दे शराब' की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अंकिता-विक्की का गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है।

इस सिंगर ने दी थी गाने को आवाज

'ला पिला दे शराब' को सिंगर विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। जबकि इसे लिखा और कंपोज किया है मनन भारद्वाज ने। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले विक्की ने एक इंटरव्यू में इच्छा जताई थी कि वह अंकिता के साथ एक गाना करना चाहते हैं और अब उनकी यह इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।

सम्बंधित खबर

Recent News