यूट्यूबर समय रैना के शो 'India’s Got Latent' को लेकर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है. शो के एक विवादास्पद एपिसोड के बाद देशभर में इसकी तीखी आलोचना हो रही है, खासकर रणवीर इलाहाबादिया के विवादास्पद जोक्स को लेकर. इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी 18 एपिसोड्स को डिलीट करने का आदेश दिया है.
मामला क्या है?
समय रैना के शो 'India’s Got Latent' में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक अपत्तिजनक जोक मारा गया था, जो विशेष रूप से पैरेंट्स को लेकर था. इस जोक ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया और इसके बाद से शो के खिलाफ व्यापक विरोध शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इसे अपमानजनक और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ मान रहे थे. पुलिस ने इस मामले में यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड्स को तत्काल डिलीट करने का आदेश दिया. साथ ही, यूट्यूब से इस तरह के हर आपत्तिजनक कंटेंट को फिल्टर कर डिलीट करने को कहा गया है.
एफआईआर और जांच
इस मामले में अब तक 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इन 30 लोगों में शो के जज पैनल के सदस्य और अन्य शामिल हैं. पुलिस ने सभी एपिसोड्स की जांच की और इसके बाद केस दर्ज किया गया. इसके अलावा, पुलिस की टीम रणवीर इलाहाबादिया के घर भी पहुंची और उनसे पूछताछ की. शो में एक और शख्स, यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा से भी पूछताछ की गई, जिनके खिलाफ भी शो में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप हैं.
सोशल मीडिया पर बढ़ा विरोध
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. कई प्रसिद्ध हस्तियों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता मनोज बाजपेयी, निर्देशक इम्तेयाज अली, और अन्य प्रसिद्ध व्यक्तित्वों ने इस शो और उस पर किए गए कमेंट्स की आलोचना की है. इस विवाद के बाद, यूट्यूब ने सभी वीडियो को अपने प्लेटफार्म से हटा लिया है, लेकिन मामला अभी भी गरमाया हुआ है.
समय रैना के शो 'India’s Got Latent' को लेकर यह विवाद अब एक बड़ा कानूनी मुद्दा बन चुका है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस की कड़ी कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर असंवेदनशील और अपत्तिजनक कंटेंट को फैलाने से बचें. शो से जुड़े सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में इस तरह के मामलों में और कड़ी निगरानी रखी जाएगी.