ऐसे शख्स से शादी करना चाहती हूं, जो लड़का नहीं बल्कि मैच्योर इंसान हो: तापसी पन्नू
पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी पर रिएक्ट किया है.
Last Updated : 11 March 2024, 11:18 PM IST
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी पर रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ अपनी शादी पर क्या रिएक्शन दिया है. तापसी ने अपनी शादी और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.
तापसी पन्नू ने कहा कि उनकी डेटिंग लाइफ अच्छी नहीं रही है. वह ऐसे शख्स से शादी करना चाहती हैं जो लड़का नहीं बल्कि मैच्योर इंसान हो, हर लड़की को अपने रिश्ते में सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहिए। तापसी ने कहा कि मैं एक दिन शादी करना चाहती हूं, जब करूंगी तो सबको पता चल जाएगा. अभी अफवाहें फैलाना गलत है. ऐसी अटकलें 10 साल पहले शुरू होनी चाहिए थीं, जब मैंने डेटिंग शुरू की थी। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि इतनी उत्सुकता क्यों है. मैं अपने रिश्ते को लेकर बहुत ईमानदार हूं. मैंने कुछ भी नहीं छुपाया है. जब ऐसा होगा तो आपको पता चल जाएगा.
तापसी पन्नू के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नजर आई थीं। एक्ट्रेस जल्द ही एक बार फिर 'हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल होंगे।
सम्बंधित खबर