Pune Gangrape Case: इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों से बलात्कार, छेड़छाड़ और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र से हैवानियत का एक मामला सामने आ रहा है. जहां 3 दरिंदों ने मिलकर 21 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पहले उन्होंने लड़की को अगवा किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है .
अपहरण के बाद दुष्कर्म
दरअसल, यह मामला पुणे के कोंडवा इलाके का है.जहां एक लड़की अपने दोस्तों के साथ बोप देव घाट घूमने आई थी. उसी दौरान 3 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. फिर लड़की को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को इस मामले की जानकारी आज सुबह 5 बजे मिली .
सूचना मिलते ही पुलिस ने क्राइम ब्रांच की 10 टीमें तैयार कर जांच के लिए भेज दी हैं, जो घटना की जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश भी करेंगी. इस घटना ने महाराष्ट्र में राजनीतिक मोड़ ले लिया है .
सुप्रिया सुले ने क्या कहा
अतिशय संतापजनक!
— Supriya Sule (@supriya_sule) October 4, 2024
पुण्यात हे काय सुरू आहे?
बोपदेव घाटात एका मुलीवर सामूहिक अत्याचार झाल्याची घटना उजेडात आली आहे. पुणे आणि राज्यभरात सातत्याने महिलांवरील अत्याचारांच्या घटना वाढतच आहेत.या घटनांना पायबंद घालण्यासाठी गृहखाते काहीही करताना दिसत नाही. दुर्दैवाने महाराष्ट्र महिलांसाठी…
कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर लिखा, "बहुत क्रोधित करने वाला! पुणे में क्या हो रहा है? बोपदेव घाट में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. पुणे और राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए गृह विभाग कुछ नहीं कर रहा है. दुर्भाग्य से यह कहना पड़ रहा है कि महाराष्ट्र महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. सरकार को उक्त घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.