फिर बदल रहा मौसम का मिजाज,जाने कैसा रहेगा 28 मार्च तक मौसम

हिमाचल के कुछ जिलों में भी 26 से 28 मार्च तक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके चलते दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। कल भी शिमला, कुफरी, नालदेहरा में हल्की बारिश हुई थी।

Date Updated Last Updated : 25 March 2024, 09:37 AM IST
फॉलो करें:

 

मार्च का महीना खत्म होने को है और पहाड़ों पर बर्फबारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर पिछले रविवार को भी पंजाब में देखने को मिला था। लुधियाना समेत कई जिलों में सुबह मौसम में बदलाव हुआ और कई जिलों में हल्की बारिश हुई। दोपहर में मौसम साफ हुआ तो तेज धूप निकली। इससे अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 मार्च तक कुछ जिलों में ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके चलते दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना रहेगी, जबकि हिमाचल में शिमला, कुफरी, नालदेहरा में हल्की बारिश की संभावना है।

हिमाचल के कुछ जिलों में भी 26 से 28 मार्च तक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके चलते दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। कल भी शिमला, कुफरी, नालदेहरा में हल्की बारिश हुई थी।

सम्बंधित खबर

Recent News