Punjab News: पंजाब (Punjab) में गुरदासपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां 2 करोड़ रुपये में सरपंच का पद नीलाम हो गया. भारत के लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन करने पर कई राजनीतिक नेताओं से इसकी निंदा की है. 15 अक्टूबर को पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव होने है, उससे पहले हरदोवाल कलां गांव में 50 लाख रुपये से शुरू हुई नीलामी 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
350 एकड़ पंचायती जमीन
हरदोवाल कलां गांव में 350 एकड़ पंचायत की जमीन है. इस तरह की नीलामी करने वाला ये पहला गांव नहीं है. इससे पहले भी बठिंडा के गहरी बुट्टर गांव में 60 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी. लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका.
वही एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "खुला भ्रष्टाचार का इससे बढ़ा उदाहरण नहीं हो सकता." साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता की बुराई की. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए."