मान सरकार की 'जीवनज्योत' से रोशन हुआ बचपन! पंजाब बन रहा देश के लिए 'एंटी-बेगिंग' मॉडल, 367 बच्चों की ज़िंदगी में शिक्षा का उजाल
जहाँ कभी पंजाब की गलियों और चौक-चौराहों पर मासूम बच्चे कटोरा लेकर खड़े दिखाई देते थे, आज वहीं बच्चे किताबों, सपनों और सम्मान के साथ आगे बढ़ रहे हैं. यह बदलाव मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच और "प्रोजेक्ट जीवनज्योत" की वजह से संभव हुआ है, जो 'रंगला पंजाब' के सपने को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.