सुशील कुमार की बीजेपी में एंट्री पर सिद्धू मूसेवाले के पिता का तंज, बोले- अब बताओ लोगों, यहां गद्दार कौन?

आपको बता दें कि पिछले साल 5 मार्च को बलकौर सिंह ने फिल्लौर के बड़ा गांव और रुड़का कलां से आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला था।

Date Updated Last Updated : 28 March 2024, 09:18 AM IST
फॉलो करें:

हाल ही में जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू के बीजेपी में शामिल हो गए। इस पर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सुशील कुमार पर तंज कसा है। बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। बलकौर सिंह ने 1 मिनट 15 सेकेंड का वीडियो रील पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- अब जालंधर वालों बताओ गद्दार कौन है?

पढ़िए रील में बलकौर सिंह ने क्या कहा

वीडियो रील में बलकौर सिंह जालंधर उपचुनाव को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें जालंधर की सड़कों पर आने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह उजड कर सड़कों पर आए हैं। 3 करोड़ की हवेली पर ताला लगा है, इसलिए आया हूं

उन्होंने कहा कि चाहे वे कितने भी कमजोर या निराश्रित क्यों न हों, वे न्याय के लिए लड़ेंगे। बलकौर ने कहा कि गुरुओं ने हमें लड़ना और अरदास करना सिखाया है। वह लोगों से अपील करते दिखे. जिसमें उन्होंने कहा कि टोपी वाले ने खेतों में जो बीज बोया है, उसे साफ करना जरूरी है.

पहले 'आप' और अब बीजेपी ने शामिल

बलकौर सिंह ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से हाथ मिलाते हैं। उसी तरह अब बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व में वह भाजपा में शामिल हो गए।

सम्बंधित खबर

Recent News