Punjab government launches historic health insurance scheme: पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत अब हर पंजाबी नागरिक को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत तरनतारन और बरनाला ज़िलों से की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य स्वास्थ्य एजेंसी कार्यालय से ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए बताया कि योजना की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल रखी गई है, ताकि हर नागरिक आसानी से इससे जुड़ सके. शुरुआत के पहले ही दिन 1,480 परिवारों ने पंजीकरण करवाकर इस योजना में अपना विश्वास जताया.
पूरे देश के लिए बनेगी मिसाल
डॉ. बलबीर सिंह ने इस दिन को पंजाब के लिए ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब अब देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां हर नागरिक—चाहे उसकी आय कुछ भी हो—को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा. आने वाले दिनों में यह योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी, जिससे पंजाब के करीब 3 करोड़ निवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी मिलेगी.
सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज
योजना के तहत लाभार्थियों को न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि 500 से अधिक सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज मिलेगा. सरकार इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी. इसका मतलब है कि अब लोगों को बड़े ऑपरेशन या गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने की नौबत नहीं आएगी.
आसान पंजीकरण प्रक्रिया
इस योजना में शामिल होने के लिए केवल वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी. किसी भी तरह की आय सीमा तय नहीं की गई है, ताकि समाज के हर वर्ग तक योजना का लाभ पहुंच सके.
2,300 से अधिक स्वास्थ्य पैकेज शामिल
योजना के तहत 2,300 से ज्यादा स्वास्थ्य पैकेज शामिल किए गए हैं. इनमें कैंसर, दिल की बीमारियां, किडनी और लीवर से जुड़ी जटिल सर्जरी, सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं और दुर्घटनाओं से संबंधित उपचार भी शामिल हैं.
पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई यह पहल राज्य के हर परिवार को राहत और सुरक्षा का नया भरोसा दे रही है. सरकार का कहना है कि इस योजना से पंजाब न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पूरे देश के लिए नई दिशा और मिसाल भी पेश करेगा.