पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि! 11 लाख से अधिक किसानों को मिला एम.एस.पी. का लाभ

पंजाब में धान खरीद सीजन के बीच मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) का व्यापक लाभ सुनिश्चित करते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है.

Date Updated
फॉलो करें:

चंडीगढ़: पंजाब में धान खरीद सीजन के बीच मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) का व्यापक लाभ सुनिश्चित करते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 12 नवंबर तक 11,31,270 किसानों को एम.एस.पी. का सीधे तौर पर फायदा मिल चुका है, जो राज्य की खरीद व्यवस्था की दक्षता को दर्शाता है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक की निगरानी में मंडियों में खरीद, उठान और भुगतान की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है. इस दौरान पटियाला जिला 96,920 किसानों को एम.एस.पी. का भुगतान कर राज्य में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है.

सरकारी डेटा के मुताबिक, 12 नवंबर की शाम तक पंजाब की विभिन्न मंडियों में 1,54,78,162.41 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई. इनमें से 1,53,89,039.51 मीट्रिक टन, यानी 99 प्रतिशत धान की खरीद पूरी की जा चुकी है. वहीं उठान का आंकड़ा 1,41,09,483.18 मीट्रिक टन, यानी कुल खरीदी गई फसल का 91 प्रतिशत पार कर गया है, जो खरीद प्रक्रिया की सुचारू प्रगति का प्रमाण है.

सरकार का कहना है कि किसानों को समय पर भुगतान और बिना बाधा उठान सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं. यह सफलता किसानों के भरोसे को मजबूत करती है और राज्य की कृषि व्यवस्था की प्रभावशीलता को उजागर करती है.