पंजाब में जहरीली शराब का कहर जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई अब 20

अब तक नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है. जहरीली शराब पीने से अब तक 14 मौतें हो चुकी हैं. पहले मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही थी, लेकिन आज मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

Date Updated Last Updated : 22 March 2024, 07:42 PM IST
फॉलो करें:

पंजाब न्यूज। संगरूर जहरीली शराब कांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. संगरूर के दिरबा और सुनाम गांव में नकली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है. 

मृतक के परिजनों के मुताबिक शराब पीने से उनके परिजनों की मौत हुई है. वहीं डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी गांवों में पहुंच गये हैं और छापेमारी की जा रही है. शवों को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है.

पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हुआ है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. परिवार ने न्याय की मांग की है. आपको बता दें कि 21 मार्च को कई लोगों ने जहरीली शराब पी थी और 5 लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है. अब मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. आपको बता दें कि आरोपी ने यूट्यूब से शराब बनाना सीखा था.

सम्बंधित खबर

Recent News