Mann Government: पंजाब सरकार ने गरीब और मज़दूर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है. मलोट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने 15 ज़रूरतमंद परिवारों को ई-रिक्शा वितरित किए. इस कदम से न केवल रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध होंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.
रोज़गार और आत्मनिर्भरता की ओर कदम
ई-रिक्शा वितरण के अवसर पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार का उद्देश्य पंजाब से गरीबी और बेरोज़गारी को खत्म करना है. सरकार चाहती है कि हर परिवार अपने पैरों पर खड़ा हो और किसी को भी बेसहारा महसूस न करना पड़े. यह योजना गरीब और मज़दूर वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
पर्यावरण हितैषी सोच
इस योजना की ख़ासियत यह है कि ई-रिक्शा प्रदूषण मुक्त साधन हैं. ये न केवल ईंधन खर्च से राहत देते हैं बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाते हैं. इस प्रकार मान सरकार ने रोज़गार और पर्यावरण संरक्षण दोनों मोर्चों पर संतुलन साधते हुए विकास की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है.
लाभार्थियों की प्रतिक्रिया
ई-रिक्शा पाने वाले परिवारों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. बलजीत कौर का आभार व्यक्त किया. उनका कहना था कि पहले उनके पास स्थायी रोज़गार नहीं था, लेकिन अब वे अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी कर पाएंगे. इस पहल से उन्हें आत्मनिर्भरता और समाज में गरिमा के साथ जीने की नई राह मिली है.
आगे की योजना
डॉ. बलजीत कौर ने भरोसा दिलाया कि मान सरकार आने वाले समय में भी गरीब और मज़दूर वर्ग के लिए इसी तरह की कल्याणकारी योजनाएँ लाती रहेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के हर नागरिक को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है और इसी सोच के कारण जनता सरकार पर भरोसा जता रही है.