कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर आईसीपी चेक पोस्ट से एक ही दिन में 64 लाख रुपये का सोना किया जब्त

इसे श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान दुबई से आए एक यात्री के पास से बरामद किया गया। जबकि आईसीपी से 16 लाख 22 हजार 408 रुपये कीमत का 233.44 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

Date Updated Last Updated : 06 April 2024, 09:59 AM IST
फॉलो करें:

कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट और आईसीपी चेक पोस्ट से एक ही दिन में 64 लाख 34 हजार रुपये का सोना बरामद किया है। इसमें से 48 लाख 12 हजार 208 रुपये कीमत का 691 ग्राम सोना है। इसे श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान दुबई से आए एक यात्री के पास से बरामद किया गया। जबकि आईसीपी से 16 लाख 22 हजार 408 रुपये कीमत का 233.44 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसई 1428 एयरपोर्ट पहुंची थी। इस बीच हर फ्लाइट से सारा सामान बाहर निकाल लिया गया। इसी बीच कस्टम विभाग की टीम को शक हुआ और सभी सामान की गहनता से जांच की गई। इसी दौरान जब एक यात्री की गहनता से जांच की गई तो उसके पास से सोने से भरे चार कैप्सूलनुमा सामान बरामद हुए। सीमा शुल्क विभाग ने तुरंत सोना जब्त कर लिया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, आईसीपी बीएसएफ ने कस्टम विभाग को सूचना दी कि चार पाकिस्तानी नागरिक भारत में घुस आये हैं। इनकी ओर से सोने की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद कस्टम विभाग ने सभी के सामान की गहनता से जांच की तो एक नागरिक के बैग से 233.44 ग्राम सोना बरामद हुआ।

सम्बंधित खबर

Recent News