बजट सत्र: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन प्रश्नकाल से होगा शुरू

बजट सत्र: इसमें एक मुद्दा खाने-पीने की चीजों में मिलावट से जुड़ा होगा। जबकि दूसरा मुद्दा डेराबस्सी इलाके में बरवाला रोड की खस्ता हालत का होगा। सहयोग और संबंधित गतिविधियों पर आगे की रिपोर्ट उसके बाद प्रस्तुत की जाएगी।

Date Updated Last Updated : 11 March 2024, 10:24 AM IST
फॉलो करें:

बजट सत्र: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। इस बीच विभिन्न विभागों से संबंधित रिपोर्ट पेश की जायेगी। इसके साथ ही चिंतन सत्र में सख्त कानून के अभाव में खाद्य पदार्थों में मिलावट का मुद्दा भी उठाया जाएगा। सत्र दोपहर 2 बजे शुरू होगा। आज सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद चिंतन सत्र में दो प्रस्ताव लाये जायेंगे। इसमें एक मुद्दा खाने-पीने की चीजों में मिलावट से जुड़ा होगा. जबकि दूसरा मुद्दा डेराबस्सी इलाके में बरवाला रोड की खस्ता हालत का होगा। सहयोग और संबंधित गतिविधियों पर आगे की रिपोर्ट उसके बाद प्रस्तुत की जाएगी।

बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने हंगामा किया

इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार रहा। बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने किसान आंदोलन को लेकर हंगामा किया। 1 मार्च से शुरू हुए सत्र में राज्यपाल बीएल पुरोहित अपना अभिभाषण भी नहीं पढ़ सके। वहीं दूसरे दिन सत्ता पक्ष की ओर से खुद सीएम भगवंत मान ने मोर्चा संभाल लिया है और विपक्षी पार्टियां भी घिर गई हैं।

सम्बंधित खबर

Recent News