अमृतसर में जल्द खुलेगा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से भारत में दो और नये वाणिज्य दूतावास खोले जाने हैं। उनमें से एक अमृतसर में खोला जाएगा।

Date Updated Last Updated : 18 March 2024, 09:26 AM IST
फॉलो करें:

अमृतसर संसदीय सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू रविवार को नई दिल्ली में एस. जयशंकर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जल्द ही अमृतसर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से भारत में दो और नये वाणिज्य दूतावास खोले जाने हैं। उनमें से एक अमृतसर में खोला जाएगाविदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने आश्वासन दिया है। संधू ने कहा कि अमृतसर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खुलने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को वीजा मिलने, व्यापारियों को अपना कारोबार बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने में सुविधा होगी। संधू ने विदेश मंत्री से अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कार्गो सेवाएं शुरू करने और देश-विदेश से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमृतसर से अमेरिका, कनाडा, यूरोप और खाड़ी देशों के साथ हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। कार्गो सुविधाओं से व्यापारियों और किसानों को विदेशी बाजारों तक फल और सब्जियां पहुंचाने में सुविधा होगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।

Tags :

सम्बंधित खबर

Recent News