Arms Supplier Salim Pistol Arrested: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने सबसे बड़े हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कई सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाया है. इस अपराधी को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सलीम को 9 अगस्त को नेपाल से गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, सलीम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रखा गया है.
पहले भी पकड़ा गया था सलीम
सलीम तुर्की निर्मित ज़िगाना पिस्तौल भारतीय गैंगस्टरों को सप्लाई करता था. वह 2018 से फरार था. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कई सालों से वह पाकिस्तान से हथियार लाकर भारतीय गैंगस्टरों को सप्लाई करता था. दिल्ली पुलिस ने उसे पहले भी पकड़ा था. लेकिन 2018 में उसे ज़मानत मिल गई और वह नेपाल चला गया, लेकिन अब उसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी शामिल
भारत की सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सलीम के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संबंध थे. वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी का करीबी भी बताया जाता है.
इसके अलावा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था. सलीम ने हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टरों को भी हथियार सप्लाई किए हैं. Free Press Journal की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपराधी का असली ठिकाना दिल्ली के जाफराबाद इलाके में है. उसने आठवीं कक्षा के बाद ड्राइवर की नौकरी शुरू कर दी थी.
20 लाख की डकैती को दिया था अंजाम
साल 2011 में सलीम ने जाफराबाद में बंदूक की नोक पर 20 लाख की डकैती को अंजाम दिया था. 2013 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 397 और 395 के तहत मामला दर्ज किया गया. समय बदला और वह अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया. कुछ ही समय में उसके संपर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर के बदमाशों से हो गए और धीरे-धीरे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाने लगा.
पिस्टल के पार्ट्स को अलग-अलग कर
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सलिम तुर्की में बनी जिगाना पिस्टल की तस्करी में गहराई से जुड़ा हुआ था, जिन्हें भारत के गैंगस्टर बहुत पसंद करते हैं. पिस्टल के पार्ट्स को अलग-अलग कर गाड़ियों के छुपे हिस्सों में छिपाया जाता और बाद में जोड़कर तैयार किया जाता था.
पुलिस की खुफिया जांच में पता चला कि वह तुर्की निर्मित ज़िगाना पिस्तौल की भारत में तेज़ी से तस्करी कर रहा था. यह पिस्तौल भारत के गैंगस्टरों को बहुत पसंद है. इस काम में बुलंदशहर का खुर्जा भी उसकी मदद कर रहा था. खुर्जा के ये दोनों भाई पाकिस्तान से पिस्तौल भारत लाने में मदद करते थे.