E-cigarette smuggling: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय ई-सिगरेट तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में दो नेपाली नागरिकों, विश्वनाथ बराई और गंगा राम चौधरी, को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की गई है. यह गिरोह नेपाल, बिहार और दिल्ली के करोल बाग, जनपथ, कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख इलाकों में सक्रिय था.
खुफिया सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
1 अगस्त को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि विश्वनाथ अजमेरी गेट के पास ई-सिगरेट की बड़ी खेप पहुंचाने वाला है. इस जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने एक विशेष टीम गठित की. पहाड़गंज फ्लाईओवर के पास जाल बिछाकर पुलिस ने एक ई-रिक्शा को रोका, जिसमें सफेद बोरे में भारी मात्रा में ई-सिगरेट मिली. दोनों आरोपी भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
आरोपियों ने खोले तस्करी के राज
पूछताछ में विश्वनाथ ने बताया कि वह नेपाल में दो दुकानें चलाता है और अपने साथियों पिंकू और अमित के साथ मिलकर चीन से ई-सिगरेट मंगवाता था. यह गिरोह इनका वितरण नेपाल, बिहार और दिल्ली में ऊंचे दामों पर करता था. विश्वनाथ ने करोल बाग में खरीदार टिंकू को 30 सैंपल दिए थे और बड़ी डिलीवरी की तैयारी में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और दिल्ली-एनसीआर में इसके नेटवर्क की जांच कर रही है.