Kalkaji tree accident: दिल्ली में मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है. कालकाजी क्षेत्र के हंसराज सेठी मार्ग पर भारी बारिश के बीच एक विशाल पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. यह घटना दिल्ली में बारिश से जुड़ी समस्याओं और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है.
आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर हमला
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कुछ महीनों की सरकार ने दिल्ली को बदहाली की ओर धकेल दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी की नाकामी ने दिल्ली को संकट में डाल दिया है. ऐसी घटनाएं रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है."
VIDEO | Heavy rainfall floods the national capital and the NCR region leaving the Dhaula Kuan underpass water logged.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/JR2DZA8Bpl
आतिशी की सीएम को चिट्ठी
कालकाजी से आप विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक युवा की जान चली गई. बारिश के दौरान बीजेपी की लापरवाही के कारण दिल्लीवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है." उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए प्रवेश वर्मा को मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए.
बारिश से दिल्ली में जलजमाव
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है. सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे दिल्लीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.