Delhi Alipur murder case: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक साल पहले दर्ज हुई प्रीतम प्रकाश की गुमशुदगी की शिकायत ने अब हत्या की भयावह सच्चाई को उजागर किया है. पुलिस ने इस मामले में प्रीतम की पत्नी सोनिया (34) और उसके प्रेमी रोहित (28) को 1 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर प्रीतम की हत्या की साजिश रची और उसका शव हरियाणा के सोनीपत में एक नाले में फेंक दिया.
क्या थी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, प्रीतम और सोनिया की शादी 16 साल की उम्र में हुई थी, जो एक प्रेम विवाह था. लेकिन प्रीतम का नशे की लत और सोनिया के साथ मारपीट ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी. प्रीतम का आपराधिक इतिहास, जिसमें चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल थे, जिसने स्थिति को और बिगाड़ दिया. 2023 में सोनिया की मुलाकात सोशल मीडिया पर टैक्सी ड्राइवर रोहित से हुई, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध शुरू हुआ और हत्या की साजिश ने जन्म लिया.
साजिश और हत्या का घटनाक्रम
2 जुलाई 2024 को सोनिया, प्रीतम से झगड़े के बाद अपने बहन के घर सोनीपत गई. वहां रोहित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनी, लेकिन 6 लाख की मांग पर बात रुकी. 5 जुलाई की रात सोनिया ने अपने जीजा के भाई विजय को 1 लाख रुपये में सुपारी दी. उसी रात प्रीतम की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया. सोनिया ने बाद में प्रीतम की ऑटो बेचकर विजय को पैसे दिए.
मोबाइल ट्रैकिंग ने खोला राज
पुलिस ने प्रीतम के मोबाइल की ट्रैकिंग से रोहित को सोनीपत के जाजी गांव से पकड़ा, जहां उसने हत्या का सच उगल दिया. सोनिया और विजय भी गिरफ्तार हुए. शव 10 जुलाई 2024 को सोनीपत पुलिस को मिला था, जो तब अज्ञात था.