Congress President Devendra Yadav: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों के तोड़े जाने पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर गरीब विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 3,000 से अधिक झुग्गियों को तोड़कर 15,000 से ज्यादा लोगों को बेघर किया गया है.
यादव ने बताया कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए गए झुग्गीवासियों के मुद्दे पर चर्चा से सरकार का इंकार बीजेपी की गरीब विरोधी मानसिकता को उजागर करता है.
बीजेपी की नीतियों का उल्लंघन
देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली झुग्गी एवं पुनर्वास नीति, 2015 का खुला उल्लंघन किया है. नीति के अनुसार, 2006 से पहले बनी झुग्गी बस्तियों को वैकल्पिक आवास के बिना नहीं हटाया जा सकता.
इसके बावजूद सरकार ने बिना नोटिस और बुनियादी सुविधाओं के प्रावधान के हजारों लोगों को बेघर कर दिया. यादव ने जेलरवाला बाग जेजे क्लस्टर में दो घरों को अदालती रोक के बावजूद गिराए जाने की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर न्यायिक आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया.
कांग्रेस का 15 दिन का अभियान
यादव ने ऐलान किया कि राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी झुग्गीवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगी. पार्टी 675 जेजे क्लस्टर के लिए कानूनी सहायता प्रदान करेगी और 15 दिन का विशेष अभियान शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार वैकल्पिक आवास की व्यवस्था नहीं करती, कांग्रेस झुग्गीवासियों की आवाज बनकर उनके अधिकारों की रक्षा करेगी.
बीजेपी सांसदों की चुप्पी
यादव ने दिल्ली के सातों बीजेपी सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झुग्गीवासियों के दुख-दर्द से बेपरवाह हैं. उन्होंने बीजेपी के चुनावी वादों, जैसे 3.5 लाख पक्के घर और यथास्थान पुनर्वास, को खोखला बताया.