Yamuna cleaning controversy: दिल्ली की राजनीति में छठ पूजा को लेकर एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “नकली यमुना” तैयार की जा रही है. AAP नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में वासुदेव घाट पर पीएम मोदी के संभावित दौरे के लिए साफ पानी का कृत्रिम घाट बनाया जा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वजीराबाद से लाया गया पीने योग्य पानी पाइप के ज़रिए चोरी कर उस घाट में डाला जा रहा है, ताकि पीएम मोदी को साफ यमुना का आभास हो सके. उन्होंने दावा किया कि यह सब आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. भारद्वाज ने कहा, “हमें सूचना मिली है कि छठ पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वासुदेव घाट पर आकर डुबकी लगाएंगे. यह सब पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की कोशिश है.”
झाग हटाने के लिए केमिकल डाला
आप नेता ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली के गरीब पूर्वांचली परिवार छठ पूजा के दौरान यमुना के गंदे पानी में डुबकी लगाने को मजबूर हैं, तब प्रधानमंत्री के लिए “फिल्टर पानी वाली नकली यमुना” तैयार की जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी साझा करते हुए लिखा, “फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं. दिल्ली के आम नागरिकों के लिए मलयुक्त यमुना और पीएम के लिए साफ पानी की यमुना यही है बीजेपी का दोहरा चेहरा.”
“फ़र्ज़ीवाडे के सभी रिकॉर्ड टूटे”
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 26, 2025
👉🏼PM के लिए फ़िल्टर पानी वाली “नक़ली यमुना” बनाई गई है
👉🏼मग़र दिल्ली में गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए प्रदूषित मल युक्त यमुना #BJPExposedOnYamuna #BJPExposedOnPollution pic.twitter.com/RAGHmP2xWX
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “एक झूठ छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं. बीजेपी ने झूठ बोला कि यमुना साफ कर दी गई है. हकीकत यह है कि उन्होंने सिर्फ झाग हटाने के लिए केमिकल डाला है.” उन्होंने यह भी कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार के समय यमुना में यही केमिकल डाले जाते थे, तब बीजेपी इसका विरोध करती थी, लेकिन अब वही काम खुद कर रही है.
AAP नेता ने आगे कहा कि DPCC की रिपोर्ट साफ बताती है कि यमुना का पानी न पीने योग्य है और न ही नहाने के लायक. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब तो बीजेपी यह भी कह सकती है कि यमुना में जो मल मिला हुआ है, वह पौष्टिक है, इसलिए उसमें डुबकी लगाइए.”
'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'- सौरभ भारद्वाज
वहीं, बीजेपी ने AAP के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है. पार्टी के प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ जैसी थी. वो भी मरी हुई.” उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज हार की हताशा में छठ पूजा की व्यवस्थाओं का भी विरोध करने लगे हैं.
कपूर ने कहा, “AAP ने दस साल तक सत्ता में रहकर यमुना घाटों पर छठ पूजा रोकने की कोशिश की. अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार वहां साफ-सुथरे पूजा स्थल तैयार कर रही है, तो AAP इसे भी राजनीति का मुद्दा बना रही है. उन्हें शर्म आनी चाहिए.” इस पूरे विवाद के बीच दिल्ली की राजनीति में छठ पर्व और यमुना सफाई का मुद्दा एक बार फिर सियासी केंद्र बन गया है.