Election Date 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें और झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. दोनों प्रदेशों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Schedule for Bye Elections to 48 ACs and 2 PCs across 15 States.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
Details in images👇#Elections2024 #ECI pic.twitter.com/UfStKpkuId
न कई लाठी चली, न गोली
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसको लेकर कहा, 'हम लोग चुनाव को लेकर एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट करने की कोशिश कर रहे है. पहले भी इसको कर के दिखाया है. उन्होंने आगे कहा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई.
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Jharkhand to be held in two phases.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
Details in images👇#JharkhandAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/mVOfJ5D7Pw
न कई लाठी चली, न गोली चली. चुनाव दर चुनाव घटती हिंसा और बढ़ता वोट प्रतिशत इसको साबित करने में अहम भूमिका निभा रही है.
जनता से अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र और झारखंड की जनता अपील कि और कहा, आप सभी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. साथ ही चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों की 2 लोकसभा सीटों और 48 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है.
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Maharashtra,2024 to be held in a single phase.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
Details in images👇#MaharashtraAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/XF4FXebtJR
इसमें उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट, नांदेड़ (महाराष्ट्र) और वायनाड (केरल) लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को और 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे.