Election Date 2024 : महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, जानिए सभी अपडेट

Election Date 2024: आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. आइए जानते हैं इससे जुड़े सभी तथ्य.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: election commission of india

Election Date 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें और झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. दोनों प्रदेशों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 

न कई लाठी चली, न गोली

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसको लेकर कहा, 'हम लोग चुनाव को लेकर एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट करने की कोशिश कर रहे है. पहले भी इसको कर के दिखाया है. उन्होंने आगे कहा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई.

न कई लाठी चली, न गोली चली. चुनाव दर चुनाव घटती हिंसा और बढ़ता वोट प्रतिशत इसको साबित करने में अहम भूमिका निभा रही है. 

जनता से अपील 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र और झारखंड की जनता अपील कि और कहा, आप सभी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. साथ ही चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों की 2 लोकसभा सीटों और 48 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है.

इसमें उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट, नांदेड़ (महाराष्ट्र) और वायनाड (केरल) लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को और 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर  उपचुनाव होंगे.