Tata Group's: टाटा ग्रुप की पैसेंजर व्हीकल कंपनी टीएमपीवी (Tata Motors Passenger Vehicles) के शेयरों में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई, जिसने निवेशकों को चौंका दिया. डिमर्जर के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. शुरुआती मिनटों में ही कंपनी की वैल्यूएशन में 10,476 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज हुआ, जिसने पूरे ऑटो सेक्टर को हिला दिया.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार गिरावट की प्रमुख वजह जगुआर लैंड रोवर (JLR) पर हाल ही में हुए साइबर हमले का सीधा असर है. इस हमले के कारण कंपनी ने अपने एबिट (EBIT) मार्जिन का अनुमान घटा दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ गया और शेयरों में बिकवाली बढ़ गई.
शेयरों में 7% से अधिक की गिरावट
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को टीएमपीवी के शेयर 7.26% टूटकर 363.15 रुपए तक फिसल गए. यह स्तर अभी भी कंपनी के 52 हफ्तों के निचले भाव से करीब 8.30% ऊपर है. विश्लेषकों का मानना है कि यदि गिरावट का यही रुझान कायम रहा, तो कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के लो-लेवल को भी पार कर सकता है. डिमर्जर के बाद टीएमपीवी के शेयरों में यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है, जिसका असर कंपनी की साख और बाजार प्रदर्शन दोनों पर दिख रहा है.
JLR के एबिट मार्जिन अनुमान में कटौती
टीएमपीवी द्वारा हाल ही में जारी तिमाही नतीजों में बताया गया कि साइबर हमले की वजह से जगुआर लैंड रोवर के कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इस कारण कंपनी ने अपने एबिट मार्जिन के अनुमान को पहले के 5–7% से घटाकर अब 0–2% के बीच कर दिया है.
मार्जिन में यह तेज कटौती निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गई, क्योंकि JLR टाटा मोटर्स की लग्जरी वाहन शाखा होने के साथ कंपनी की राजस्व वृद्धि का अहम स्तंभ है.
वैल्यूएशन में तगड़ा झटका
शेयरों में आए अचानक गिरावट के चलते कंपनी को वैल्यूएशन के मोर्चे पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. शुक्रवार को कंपनी की कुल वैल्यूएशन 1,44,200.10 करोड़ रुपए थी, जो सोमवार के शुरुआती एक मिनट के कारोबार में ही घटकर 1,33,723.86 करोड़ रुपए रह गई. इससे एक ही मिनट में 10,476.24 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज हुआ, जो हाल के महीनों की सबसे बड़ी गिरावट साबित हुआ.
शेयरों की मौजूदा स्थिति
दोपहर 12 बजे तक बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.62% की गिरावट के साथ 373.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. दिन की शुरुआत 386.45 रुपए पर हुई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर 391.60 रुपए पर बंद हुआ था. टीएमपीवी के शेयर पिछले 5 दिनों से लगातार गिरावट में हैं. इस अवधि में स्टॉक 11.55% तक टूट चुका है. 10 नवंबर को कंपनी का शेयर 410.60 रुपए पर था, जिसके बाद से इसमें लगातार दबाव देखने को मिल रहा है.