लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर श्रद्धा वाकर का हत्यारा आफताब, बाबा सिद्दीकी शूटर ने मुंबई पुलिस को दी जानकारी

Lawrence Bishnoi gang: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की श्रद्धा वॉकर हत्याकांड 2022 के आरोपी आफताब पूनावाला को निशाना बनाने की योजना से जुड़ी एक चौंकाने वाली कड़ी का खुलासा किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Lawrence Bishnoi gang: मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस की जानकारी में आया है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. इस योजना का खुलासा तब हुआ, जब हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने पुलिस के सामने अपना कबूलनामा दिया.

बिश्नोई गिरोह ने किया आफताब पर हमले का प्लान

सूत्रों के अनुसार, शिवा ने कबूलनामा देते हुए बताया कि बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर ने आफताब पूनावाला पर हमला करने की चर्चा की थी. हालांकि, पूनावाला की कड़ी सुरक्षा को देखते हुए गिरोह ने इस योजना को अंजाम नहीं दिया. पुलिस के अनुसार, यह खुफिया जानकारी दिल्ली पुलिस को भी भेजी गई है ताकि आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा सकें. श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब पर आरोप है कि उसने मई 2022 में श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंका.

बाबा सिद्दीकी की हत्या का कबूलनामा

12 अक्टूबर को शिवकुमार गौतम ने अपने दो साथियों धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह के साथ मिलकर बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी. हत्या के बाद गौतम भीड़ में छुपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दो पुलिस अधिकारियों के संदेह के बाद वह वहां से भाग निकला. अपने बयान में गौतम ने खुलासा किया कि उसने हमले के तुरंत बाद अपना बैग और हथियार एक खड़ी कार के नीचे फेंक दिया था. 

पुलिस ने बाद में इस बैग को बरामद किया, जिसमें तुर्की टिसास पिस्तौल, गोलियां और गौतम की शर्ट थी.जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गौतम और उसके साथियों को झारखंड के जंगलों में विशेष हथियार प्रशिक्षण दिया गया था. पुलिस के अनुसार, गिरोह के इन सदस्यों ने क्षेत्रीय बोलियों में AK-47 चलाने का प्रशिक्षण लिया ताकि वे पकड़े न जाएं.