Shocking Medical Case: महिला के पेट में हुआ दर्द तो कराया सीटी स्कैन, रिपोर्ट देख कर उड़े डाक्टरों के होशShocking Medical Case: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, भिंड की एक महिला के पेट में अचानक दर्द हुआ, जिसके बाद वह अस्पताल गई और सीटी स्कैन करवाया.
रिपोर्ट देखकर हर कोई दंग रह गया. रिपोर्ट में पता चला कि ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में एक औजार छोड़ दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल पहले महिला का ऑपरेशन हुआ था. उस समय उसके पेट में डॉक्टरों ने कोई सर्जरी का पार्ट छोड़ दिया था. आइये समझते हैं पूरा मामला?
क्या है मामला
दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव तहसील के सौदा गांव का है. जहां की एक 42 वर्षीय महिला कमला देवी ने दो साल पहले 20 फरवरी 2022 को कमला राजा हॉस्पिटल में अपना इलाज कराया था. न्यूज़ 24 के एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को उस समय भी खून गिरने की समस्या हो रही थी. जिसके कारण उसने ऑपरेशन करवाना था.
दो साल बाद जब महिला को दोबारा दर्द हुआ तो पति ने उसका सीटी स्कैन कराया, जिसमे सामने आया कि उसके पेट में ऑपरेशन के दौरान कोई सर्जरी का पार्ट छूट गया था. इस खबर में मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जब भी महिला को दर्द होता था तो डॉक्टर दर्द की दवा देकर भेज देता था. लेकिन इस बार दर्द बहुत ज्यादे था, जिसके कारण उसने सीटी स्कैन कराया. फिलहाल, परिजनों से इस मामले में नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करा दिया है. पुलिस डॉक्टर की तलाश कर रही है.