शाहरुख खान ने पूछा, 'शादी कब है?' रिंकू सिंह बोले- “सर क्रिकेट से डेट मिलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है”

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया. 2 नवंबर को पूरे देश और दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयों की बौछार की. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर खेल जगत तक, हर किसी ने अपने अंदाज में किंग खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Date Updated
फॉलो करें:

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया. 2 नवंबर को पूरे देश और दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयों की बौछार की. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर खेल जगत तक, हर किसी ने अपने अंदाज में किंग खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इन्हीं में से एक नाम था भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह का, जिन्होंने शाहरुख के साथ अपने खास रिश्ते को एक प्यारे पोस्ट के जरिए जाहिर किया.

रिंकू सिंह, जो शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अहम खिलाड़ी हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक फोटो कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “अब तक का सबसे बेस्ट! जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख खान सर.” रिंकू के इस दिलछूने वाले संदेश पर शाहरुख ने भी अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “शुक्रिया रिंकू... ढेर सारा प्यार!” लेकिन इसके साथ ही किंग खान ने क्रिकेटर से एक पर्सनल सवाल पूछ डाला “शादी कब है?”

शाहरुख का यह सवाल देखते ही फैंस की हंसी छूट गई और सोशल मीडिया पर यह बातचीत तेजी से वायरल हो गई. वहीं रिंकू सिंह ने भी शाहरुख के सवाल का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा, “सर क्रिकेट से डेट मिलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है अभी, पर डेट मिलते ही सबसे पहले आपको बताऊंगा.” रिंकू के इस जवाब ने न सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया बल्कि शाहरुख के साथ उनकी दोस्ताना बॉन्डिंग को भी एक बार फिर उजागर कर दिया. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई यह बातचीत हजारों बार शेयर की जा चुकी है और फैंस इसे बेहद मजेदार बता रहे हैं.

आखिर क्यों बढ़ाई गई शादी की तारीख 

खबरों के मुताबिक, रिंकू सिंह की शादी नवंबर 2025 में तय थी, लेकिन अपने क्रिकेट इवेंट्स और अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल की व्यस्तता के कारण उन्होंने शादी को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है. बताया जाता है कि रिंकू ने जून 2025 में द सेंट्रम होटल में एक निजी समारोह में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की थी.

रिंकू और शाहरुख के बीच की यह दोस्ती तब से शुरू हुई जब रिंकू ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था. शाहरुख खान ने तब भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि “रिंकू सिंह तो असली ‘खान’ निकले.” फिलहाल, शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में व्यस्त हैं, जबकि रिंकू सिंह भारत और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उनकी शादी फिलहाल टल गई है, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि जब भी रिंकू सात फेरे लेंगे, किंग खान जरूर उस खास दिन के गवाह बनेंगे.